नए जोश के साथ लोगों के सशक्तिकरण में जुटी रहेगी सरकार: मोदी

Challenge of Coronavirus, Modi

मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने गत 30 मई को शपथ ली थी (Modi)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि (Modi) उनकी सरकार ह्यसबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ह्ण के मूल मंत्र के साथ नए जोश से देश के लोगों के सशक्तिकरण और प्रगति के लिए काम करती रहेगी। राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन सरकार के केन्द्र में छह महीने पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्विट कर कहा, ‘पिछले छह महीने के दौरान हमने विकास , सामाजिक सशक्तिकरण और देश की एकता को मजबूत बनाने के लिए अनेक निर्णय किए हैं। आने वाले समय में भी हम समृद्ध तथा प्रगतिशील नव भारत के निर्माण के लिए और कदम भी उठाएंगे।

भारत के विकास तथा 130 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को उपर उठाने के कार्यों में जुटी है (Modi)

एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरणा लेते हुए और 130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार नए जोश के साथ भारत के विकास तथा 130 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को उपर उठाने के कार्यों में जुटी है। उल्लेखनीय है कि गत मई में लोकसभा चुनाव जीतकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने दोबारा केन्द्र की सत्ता हासिल की थी। मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने गत 30 मई को शपथ ली थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।