हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा के स्कूल खोलेगी सरकार, फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी पढ़ाई

Government to open sixth to eighth grade schools in Haryana, education will start from first week of February

चंडीगढ़। हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। अब छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूल खोलने के भी सरकार ने आदेश दे दिए हैं। जबकि इससे पहले सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के दिनों के अनुसार स्कूल में बुलाया था। सरकार ने स्कूल खोलने के साथ कोरोना को लेकर कुछ हिदायतें भी जारी की है। जिसका पालन कर स्कूल संचालक कक्षाएं लगा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह से स्कूल खोले जाएंगे। बतां दें कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के चलते स्कूलों को बंद कर दिया था। लेकिन वहीं अब कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में घटने के कारण स्कूलों में अब एक बार फिर से रौनक लगने वाली है। वहीं कोरोना के दौरान सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन पहली बार में ही स्कूलों में बच्चे संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने स्कूलों को लेकर फैसला बदला और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को स्कूलों में बुलाया जाने लगा।

लेकिन कोरोना संक्रमण के कम होने के कारण अब विभाग ने फैसला लिया है कि फरवरी के पहले सप्ताह से स्कूलों में कक्षाएं शुरू की जाए। वहीं अब शायद फरवरी के पहले सप्ताह से ही छठी से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल में आ पाएंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के स्कूलों में फरवरी महीने से छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा। इससे पहले बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई शुरु हो चुकी है। अब छठी से आठवीं तक के बच्चों को भी स्कूलों में बुलाया जाएगा। वहीं स्कूल खोलने के दौरान कोविड को लेकर भी स्कूलों में सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं। जिसके लिए स्कूलों में सैनिटाइजर और मास्क भी अनिवार्य किया जा सकता है। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।