कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने उठाए दो अहम कदम : केजरीवाल

Arvind Kejriwal

प्लाजमा थेरेपी का 29 मरीजों पर इस्तेमाल किया गया और वह ठीक हो गए

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के भयावह होते रूप के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए दो अहम कदम उठाए हैं और लोगों को घबराने कि जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से कहा कि एक तो प्लाज्मा थेरेपी और दूसरा ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्लाज्मा थेरेपी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस से कोरोना मरीजों के इलाज में अच्छे परिणाम सामने आए हैं। प्लाजमा थेरेपी का 29 मरीजों पर इस्तेमाल किया गया था, जो ठीक हो गए हैं। अब सरकार को 200 मरीजों का इलाज इस विधि से करने की इजाजत मिली है। एलएनजेपी और राजीव गांधी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्लाजमा थेरेपी दी गई थी

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्लाजमा थेरेपी दी गई थी। श्री केजरीवाल ने कहा कि जिन संक्रमितों की हालत ज्यादा खराब है और वे वेटिंलेटर पर हों तथा उनके विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया हो तो उन पर इस थेरेपी का असर संभवत: न हो, लेकिन जिन की हालत थोड़ी ठीक है, उन पर इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।