पटियाला (खुशबीर तूर)। कल पटियाला में दो समूदाय के बीच हुई हिंसा पर भगवंत मान सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सरकार ने आज 3 पुलिस अधिकारियों का तबादला और जिले में इंटरनेट भी बंद कर दिया है। गौरतलब हैं कि शुक्रवार को हुई हिंसार के बाद जिले में तनाव जारी है। वहीं इस हिंसा के विरोध में कई संगठनों ने शहर बंद का आह्वान किया हुआ है। जिला उपायुक्त ने आज भी जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल हुए है।
क्या है पूरा मामला:
शिवसेना ने ‘खालिस्तान मुदार्बाद मार्च’ का आयोजन किया था। इस दौरान समूह की कुछ निहंगों समेत सिख कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी। इसके बाद बाद दोनों समूहों के बीच पत्थरबाजी हुई और नारे लगाए गए। घटना के बाद पटियाला जिले में शुक्रवार शाम सात बजे से लेकर सुबह छ: बजे कर्फ्यू लगा दिया गया था। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
क्या कहा शिवसेना ने….
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना हिंदुस्तान नाम के संगठन के पवन गुप्ता का कहना है कि खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला किया है। उन्होंने मंदिर की बेअदबी के आरोप लगाए हैं। इधर, झड़प के बाद शिवसेना ने कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला को पार्टी से बाहर कर दिया है। एसएसपी सिंह का कहना है कि इस विरोध रैली की इजाजत नहीं दी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।