चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर सरकार से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग आज की। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि हिसार में जिस तरह किसानों पर ज्यादती की गई, वो निंदनीय है। पुलिस की तरफ से बुजुर्ग किसानों और महिलाओं के खिलाफ भी बल प्रयोग किया गया। उनके ऊपर आंसू गैस के गोले और ईंट-पत्थर तक बरसाए गए।
पुलिस की तरफ से की गई इस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए हैं लेकिन सरकार ने निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय किसानों पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए। हुड्डा ने कहा कि कुछ समय पूर्व पुलिस प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बैठक में समझौता हो चुका था और दोनों में इस बात पर सहमति बन गई थी कि दोनों तरफ से किसी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके, सरकार ने वादाखिलाफी करते हुए किसानों पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किए। हुड्डा ने कहा कि सरकार को टकराव से बचना चाहिए और सूझ-बूझ से काम लेते हुए किसानों पर दर्ज सभी केस फौरन वापिस लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमारी सरकार बनने पर ए काम किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।