चीनी घुसपैठ पर सच बताए सरकार: सोनिया गांधी

Government should tell the truth on Chinese incursion Sonia Gandhi

सरकार बताए कि हमारे 20 सैनिक कैसे शहीद हुए

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चीन सीमा पर जंग का माहौल है और इस स्थिति से सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है। श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस द्वारा शहीदों को नमन के लिए आयोजित ”शहीदों को सलाम दिवस” पर शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि चीन हमारी सीमा में नहीं घुसा है तो सरकार बताए कि हमारे 20 सैनिक कैसे शहीद हुए है। चीनी सैनिक गलवान घाटी में नए निर्माण और नए बंकर बनाकर सीमाओं का उल्लंघन कर रहा है और सेटेलाइट तस्वीर साफ दिखा रही है कि चीन ने सीमा पर अपनी सैन्य स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि हमारी सेना के हाथों हमारा देश सुरक्षित है और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार तथा सेना के साथ खड़ी है। चीनी घुसपैठ की विभिन्न माध्यमों से पुष्टि हो चुकी है लेकिन मोदी कहते हैं कि किसी ने कोई कब्जा नही किया है। मोदी को देश की जनता को भ्रमित करने की बजाय यह बताना चाहिए कि चीनी सैनिक कब और कैसे हमारी सीमा से बाहर होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।