-
अध्यापक संघ के नेतृत्व में स्कूली बच्चों, अभिभावकों ने निकाला रोष मार्च
जाखल।(सच कहूँ/तरसेम सिंह) जाखल मंडी में शुक्रवार को अध्यापक संघ के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों सहित रोष मार्च निकालकर चिराग योजना को बंद करने व मॉडल संस्कृति स्कूलों में ली जाने वाली फीस को बंद करने सहित स्कूलों में अध्यापकों की पदों को पूरा करने के बाबत रोष रैली को निकाला गया। विरोध रैली के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन, एकता उग्राहा कमेटी, किसान समिति व किसान सभा सहित भगत सिंह नौजवान सभा अनेकों अनेकों संस्थाओं ने भी भाग लिया।
जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रधान जगजीत धर्मेंद्र डंडा अजीत शास्त्री ने बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा को बिल्कुल ही कॉरपोरेटर कंपनियों को देने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण हमने यह धरना प्रदर्शन किया है जिसमें मुख्य मुद्दा चिराग योजना को रद्द करने के बारे में है, जिसमें सरकार सरकारी में पढ़ने वाले बच्चों से फीस लेगी और वही प्राइवेट में पड़ने पर सरकार बच्चों की फीस खुद देगी तो यह बिल्कुल ही अटपटा है क्योंकि सरकार की योजना प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देकर बाद में सब कुछ बंद करने की होती है, जिसका हम पूरा विरोध करते हैं और वही मॉडल संस्कृति स्कूलों में टीचरों की भारी कमी है और जो कल के मॉडल संस्कृति स्कूल में जब अध्यापक ही नहीं है तो बच्चों से फीस क्यों वसूली जा रही है इसका भी भारी विरोध करते हैं कि मॉडल संस्कृति स्कूलों में फीस बंद होनी चाहिए।
मांगें ने मानने पर 1 अगस्त को करेंगे भूख हड़ताल
धरना प्रदर्शन कर रहे मुख्य लोगों ने सरकार को दोनों मुद्दों के प्रति अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इन मुद्दों पर सरकार के द्वारा कोई भी संज्ञान में लिया गया तो आने वाली 1 अगस्त को भूख हड़ताल के सहित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व सरकार की होगी।
यूनियनों ने दिया समर्थन का आश्वासन
क्षेत्र की प्रमुख कई किसान यूनियनें व भगत सिंह नौजवान सभा के प्रमुख लोगों ने कहा की चिराग योजना बिल्कुल बंद होनी चाहिए और वही मॉडल संस्कृति स्कूलों में अध्यापकों की पूरी नियुक्ति होनी चाहिए और हम इन दोनों बातों पर अध्यापक संघ व स्कूली बच्चों का पूरा समर्थन करते हैं और आगामी दिनों में भी यदि कोई समाधान नहीं हुआ तो हम इनका पूरा सहयोग व समर्थन भी करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।