किसानों की लंबित मांगों का जल्द समाधान करें सरकार: चौधरी नरेश टिकैत

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News : किसानों की लंबित मांगों का जल्द समाधान करें सरकार: चौधरी नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में गरजे किसान नेता, भाकियू ने दी सरकार को दी चेतावनी

  • भाकियू का ऐलान, 20 और 22 जुलाई की पंचायत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 09 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालयों पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड: चौधरी राकेश टिकैत | Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/डॉ.रविंद्र सिंह)। Muzaffarnagar News: देश के किसानों की राजधानी सिसौली गांव स्थित किसान भवन सिसौली में  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की भव्य मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। मासिक पंचायत में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ अन्य जनपदों के भी भाकियू पदाधिकारियों व किसानों ने हिस्सा लिया।

 मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत  ने कहा कि किसान फसल के वाजिब दाम के साथ में अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकारे उनका हल न करके किसानों को धोखा देने का काम कर रही है। हमारा किसानों की  सभी मांगों को लेकर यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि  सरकार किसानों की लंबित मांगों का जल्द से जल्द समाधान करें। नहीं तो हम सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करने का काम करेंगे।  और  सभी किसान इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे। Muzaffarnagar News

एलान, यूपी में जिला मुख्यालयों पर 9 अगस्त  को निकलेगी ट्रैक्टर परेड: चौधरी राकेश टिकैत | Muzaffarnagar News

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि एक मजबूत संगठन की नींव का आधार ग्राम इकाई होती है। पदाधिकारी  मिलकर ग्राम इकाई को मजबूत करने का काम करें । उन्होंने कहा कि  हम 20 जुलाई को सहारनपुर में और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में किसान, मजदूर, महापंचायत करेंगे। साथ-साथ अपनी सभी मांगों को लेकर भी उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 9 अगस्त 2024 को ट्रैक्टर परेड निकली जाएगी। और अपनी सभी स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रशासन से वार्ता कर उनका समाधान भी कराया  जाएगा। कहा कि सभी कार्यक्रमों की ग्राम स्तर पर तैयारी की शुरुआत करें।

बिजली  और अन्य समस्याओं  का हरियाणा सरकार मजबूत हल निकाले :रतन सिंह मान

भाकियू के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान  ने मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है हरियाणा सरकार इसका कोई मजबूत हल नहीं निकाल रही है और हरियाणा में अन्य समस्याओं भी प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। भाकियू  की इस मासिक पंचायत में भंडारे का आयोजन ग्राम भनेड़ा जट की तरफ से किया गया। और पंचायत की अध्यक्षता मेरठ से आये पूर्व प्रधानाध्यापक मदन पाल सिंह यादव ने की और संचालन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक ने किया गया।इस मौके पर भाकियू संगठन के सभी मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप ने ग्रीन बेल्ट और सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए