बीपीएल कार्ड व फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों को सरकार करे दूर: गर्ग
लाडवा (सच कहूँ/रामगोपाल)। लाडवा के वार्ड 15 में रविवार को वार्ड की महिलाओं व लोगों ने स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग (Sandeep Garg) से नए सर्वे के अनुसार उनके बीपीएल कार्ड कटने के कारण मुलाकात की। वार्ड वासी संदीप कुमार, संगीता, सीता, रजनी, वंशिका, पर्मिला, सुनहरी, बेबी, रजनी, रेखा, काजल, रमा, सोनी शर्मा, रामकुमार, पवन, राजेश, रमेश चालिया व बलवंत राय आदि ने संदीप गर्ग से गुहार लगाई कि सरकार के द्वारा कटे गए उनके बीपीएल राशन कार्ड दोबारा बनवाए जाए। Family id News
वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने महिलाओं व लोगों से मुलाकात कर कहा कि जिन भी लोगों के बीपीएल राशन कार्ड से नाम कट गए हैं या फैमिली आईडी में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो गई है, उसे तुरंत प्रभाव से सरकार को दूर करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को अपनी जरूरतों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी इस प्रकार की गड़बड़ी राशन कार्ड आदि में करवाई गई है उसकी तुरंत प्रभाव से सर्वे करवाकर सभी के ठीक करवाने चाहिए ताकि हल्के की जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
यह भी पढ़ें:– नशों के खिलाफ किसानों ने संभाला मोर्चा, गांवों में मार्च निकाल कर रहे जागरूक