पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उठाई मांग (Compensation and Job)
-
किसान किताब सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस
सच कहूँ/बिन्टू श्योराण नरवाना। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को गांव उझाना में किसान किताब सिंह चहल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के दौरान गढ़ी व उझाना गांव के बीच किसानों द्वारा किए जा रहे धरने-प्रदर्शन के दौरान उझाना गांव के किसान किताब सिंह चहल की हृदयगति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया था। इस आंदोलन के दौरान अब तक जींद, सोनीपत और हिसार के तीन किसानों की जान जा चुकी है। पंजाब-हरियाणा दोनों राज्यों के दर्जनभर किसान अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान किताब सिंह चहल के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए और उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए, क्योंकि किसान कड़ाके की ठंड के बावजूद सड़क पर बैठने को मजबूर हैं और कष्ट में हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई है सरकार को चाहिए कि उन किसानों के परिवारों को मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिलकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है, जिसमें वे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे और उस समय पता चल जाएगा कि कौन किसान के साथ है।
हुड्डा ने कहा कि किसानों का आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और मांगें पूरी तरह जायज हैं। हम किसानों की मांगों के साथ खड़े हैं। एमएसपी की गारंटी किसानों का अधिकार है। साथ ही किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापिस ले। इसके अलावा रविवार को महम हलके के विधायक बलराज कुंडू भी उझाना गांव पहुंचे और उन्होंने भी किसान किताब सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। विद्यायक बलराज कुंडू ने किसान के परिवार को दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री विद्यारानी दनौदा, कांग्रेस नेता दरवेश पूनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।