पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष ने अपने आवास पर की प्रैसवार्ता
सच कहूँ/नवीन मलिक
रोहतक। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सौनाली फोगाट मामले में प्रदेश सरकार को सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही हत्या गोवा में हुई है, लेकिन साजिश तो हरियाणा में हुई है और इसी के चलते प्रदेश सरकार का अधिकार क्षेत्र है, जिसपर सरकार सीबीआई जांच करवा सकती है। इसके अलावा पूर्व सीएम ने नौकरियों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि परचुन की दुकान पर राशन की तरह प्रदेश में नौकरियां बेची जा रही है, काफी मामले सामने आएं है, लेकिन सरकार ने एक भी मामले की जांच तक नहीं करवाई। शनिवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा ने एसवाईएल को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल प्रदेश के एसवाईएल पानी को लेकर विरोध करते आए है और यह बात उन्होंने पंजाब में भी कही थी। हरियाणा सरकार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर देनी चाहिए, पता चले की आखिर इस मामले में देरी क्यो हो रही है।
आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार
हुड्डा ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और यह सीट कांग्रेस ही जितेगी। लोग भाजपा सरकार से बेहद तंग आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा पूर्व सीएम ने मोटे धान की खरीद शुरू न होने को लेकर भी कहा सरकार ने धान के एक्सपोर्ट पर 20 परसेंट एक्साइज ड्यूटी लगा दी है और टूटे दाने को लेकर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से किसानों को बर्बाद करने पर तुली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।