दसवीं के परिणामों में छाई सरकारी स्कूलों की बेटियां

Government Schools in Class X Results

 सरकारी स्कूल गुलाबगढ़ की छात्रा जशनप्रीत कौर ने 650 में से 644 अंक (99.08 प्रतिशत) हासिल कर बठिंडा जिले में से हासिल् किया पहला स्थान

 विद्यार्थियों के मैरिट हासिल करने पर स्कूलों में खुशी का माहौल

 स्कूल प्रिंसीपलों ने दी विद्यार्थियों व माता- पिता को बधाई

बठिंडा(अशोक वर्मा)। बुधवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की की ओर से घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परिणामों ने जिला बठिंडा के सरकारी स्कूलों के बारे न्यारे कर दिए हैं। इस सफलता से उत्साहित शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार ने सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की पीठ थपथपाई है। बठिंडा जिले के हिस्से इस बार 20 मैरिटें आई हैं। मैरिट में आने वाली 15 लड़कियां हैं जबकि लड़कों की संख्या सिर्फ 5 ही रही है।
हैरानीजनक पहलू है कि पहले सात स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। इन सातों में से छह लड़कियां सरकारी स्कूलों की हैं जबकि एक प्राईवेट स्कूल की है वैसे भी 20 मैरिटों में से इस बार सरकारी स्कूलों ने आधे से अधिक 11 मैरिटों पर कब्जा करने में सफलता हासिल की है जबकि पहले इसके उलट होता रहा है। बठिंडा जिले के सरकारी स्कूल की ही एक लड़की पंजाब में से तीसरे स्थान पर रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार परिणाम काफी अच्छा रहा है, जिस ने जिला शिक्षा कार्यालय व सरकारी स्कूलों में उत्साह भर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत कुमार तो फूले नहीं समा रहे, उन्होंने मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है।

परीक्षा परिणामों में छाए इन स्कूलों के विद्यार्थी

विवरणों अनुसार सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल गुलाबगढ़ की छात्रा जशनप्रीत कौर ने 650 में से 644 अंक (99.08 प्रतिशत) हासिल कर बठिंडा जिले में से पहला स्थान हासिल किया है जबकि वह पंजाब में से तीसरे स्थान पर रही है बठिंडा जिले में से 98.46 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल की नवदीप कौर रही है व तीसरा स्थान सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल जय सिंह वाला की कोमलप्रीत कौर के हिस्से आया है, जिसने 98.15 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल सेमों की मनप्रीत कौर बेटी पाल सिंह 98 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही है। सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल मोड़ मंडी की मनप्रीत कौर बेटी जगसीर सिंह को पांचवां स्थान हासिल हुआ है।

शहीद साही दर्शन सिंह सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल कोटफत्ता की लड़की नीलम ने 650 में से 636 अंक हासिल कर 6वां स्थान प्राप्त किया है। सातवां स्थान खालसा कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल तलवंडी साबो के हिस्से आया है इस स्कूल की वीरपाल कौर ने 97.85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शिवालक सीनियर सेकैंडरी स्कूल भुच्चो मंडी के विद्यार्थी चिराग ने 8वां स्थान हासिल किया है। इसी स्कूल की छात्रा महक बेटी सुरेश कुमार ने जिले में 20वां स्थान हासिल किया है।

शहीद भगत सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल मलकाना का विद्यार्थी जशनदीप शर्मा 97.69 प्रतिशत अंक हासिल करके नौवें स्थान पर रहा जबकि सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल गयाना की छात्रा मुस्कानप्रीत कौर जिले में से 10वें स्थान पर आई है सेकर्ड हार्ट कान्वेंट स्कूल संगत मंडी की छात्रा महकदीप कौर ने जिले में ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है जबकि दशमेश पब्लिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल कोटफत्ता का लड़का मेअंश बेरी 97.54 प्रतिशत अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहा है। सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल पक्का कलां की छात्रा किरनदीप कौर 13वें व एसीटीडीएवी पब्लिक हाई स्कूल मोड़ मंडी का चन्दनप्रीत शर्मा 97.54 प्रतिशत अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहे हैं। सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल जस्सी पौं वाली की लड़की रमनदीप कौर 15वें ,सरकारी कन्या सेकैंडरी स्कूल मलूका की लड़की हिना कौर 16वें व सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल पक्का कलां की छात्रा परनीत कौर को 17वां स्थान प्राप्त हुआ है। एमएसडी सीनियर सेकंैडरी स्कूल रामा की छात्रा ज्योति और लाला कस्तूरी लाल सर्वहित्तकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल रामपुरा फूल का तुषार97.38 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमवार 18वें और 19 वें स्थान पर रहे हैं।

मेहनत सफलता की कुंजी : डिप्टी डीईओ

उप जिला शिक्षा अधिकारी भुपिन्दर कौर ने जिला बठिंडा के मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों के रौशन भविष्य की कामना करते कहा कि जिस रास्ते पर यह बच्चे चले हैं उस पर सभी को चलना चाहिए उन्होंने कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी है, जिसे बच्चों और उन को पढ़ाने वाले स्टाफ ने सिद्ध कर दिखाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।