जरूरी सेवाओं हेतु योजनाएं तैयार करेगा
चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण (एचजीआरए) का गठन किया है जो कोरोना समय में लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने हेतु उत्पादन और आपूर्ति श्रंखला में आ रहे व्यवधानों को दूर करने हेतु अल्पकालिक और मध्यावधि की भावी योजनाएं तैयार करेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुये बताया कि एचजीआरए का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और आवासीय क्षेत्रों में बाजार के सम्बंध में राज्य की भूमिका को फिर से परिभाषित करना है। एचजीआरए के अध्यक्ष, प्रो. प्रमोद कुमार इस उद्देश्य के लिए गठित टास्क ग्रुप के कार्यों का समन्वय करेंगे।
सरकार ने कोरोना के समय अल्पकालिक और मध्यावधि भावी योजनाएं तैयार करने के लिए कई टास्क ग्रुप गठित किए गए हैं। प्राधिकरण में टी. सी. गुप्ता राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्हें प्रत्येक टास्क ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ सिविल सेवकों की एक टीम सदस्य-सचिव के रूप में सहयोग करेगी। प्रवक्ता के अनुसार नीति आयोग के सदस्य प्रो0 रमेश चंद खाद्य तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए गठित टॉस्क ग्रुप के अध्यक्ष होंगे और उद्योग एवं वाणिज्य के लिए गठित टॉस्क ग्रुप के अध्यक्ष मारुति सुजुकि के चेयरमैन आर.सी. भार्गव होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।