जनप्रतिनिधि बोले-40 क्विंटल की खरीद का निर्णय किसान हित में
हनुमानगढ़। क्रय विक्रय सहकारी समिति ने गुरुवार से जंक्शन व टाउन धानमंडी में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद विधिवत रूप से शुरू कर दी। टाउन धानमंडी में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित सहू, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रेम गोदारा, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष सीएल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में 28 एनडीआर निवासी किसान रजीराम की ढेरी से सरसों खरीद का श्रीगणेश हुआ। Hanumangarh News
जनप्रतिनिधियों ने किसान रजीराम को माला व राजस्थानी साफा पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रत्येक किसान से 40 क्विंटल सरसों-चना की खरीद की घोषणा की गई है जो किसानों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। इसके साथ ही किसान हित को देखते हुए सरसों की खरीद के लिए 5950 रुपए प्रति क्विंटल का सरकारी भाव तय किया गया है। इससे भी किसानों को फायदा होगा। भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रत्येक किसान से 40 क्विंटल सरसों की खरीद की जा रही है। Hanumangarh News
किसानों को उनकी उपज का पूरा फायदा मिल रहा | Hanumangarh News
किसानों को उनकी उपज का पूरा फायदा मिल रहा है। किसान अपनी उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त कर खुशहाल होगा। सहू ने कहा कि इस बार गेहूं, सरसों, जौ सहित अन्य फसलों की अच्छी पैदावार हुई है। पूर्व में आंदोलन करने के बाद प्रत्येक किसान से 25 से 40 क्विंटल फसल की खरीद होती थी लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार प्रत्येक किसान से 40 क्विंटल खरीद की घोषणा कर किसानों को राहत प्रदान की है। क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रेम गोदारा ने कहा कि इस बार किसानों में इस बात को लेकर उत्साह है कि सरकार ने एक ही दिन में प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल की बजाए 40 क्विंटल सरसों की खरीद का निर्णय लिया है।
सरकार का यह निर्णय किसान हित में है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिकाधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाकर समर्थन मूल्य पर अपनी फसल का बेचान करें। गोदारा ने बताया कि खरीद केन्द्र पर समिति की ओर से किसानों के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं। किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। समय पर सरसों के तोल व उठाव की व्यवस्था की गई है। सरसों खरीद के सात दिन में किसानों के बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो राजफैड अधिकारियों से मिलकर समस्या का तुरंत समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। Hanumangarh News
Mustard Crop Presentation Day: सरसों फसल प्रस्तुति दिवस मना किसानों ने साझा की सफलता की कहानी