फाजिल्का की अबोहर, फाजिल्का व किलियांवाली मंडियों में खरीद शुरू
- 7271 रुपए प्रति क्विंटल के दर से नरमे की फसल खरीदी गई | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का की नरमा मंडी में सोमवार से सरकारी खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। मंडी में सीसीआई (भारतीय कपास निगम) के अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर के साथ मिलकर किसानों से नरमे की फसल की खरीद शुरू की। इस सरकारी खरीद में 7271 रुपए प्रति क्विंटल के दर से नरमे की फसल खरीदी जा रही है। Fazilka News
बताया जा रहा है कि निजी स्तर पर नरमे की फसल किसानों से कम भाव में खरीदी जा रही थी, जिससे किसान नाराज थे। मंडी सुपरवाइजर राज कुमार ने बताया कि किसान पिछले कुछ दिनों से शिकायत कर रहे थे कि प्राइवेट खरीदार उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दे रहे। इस समस्या के समाधान के लिए मार्केट कमेटी के सचिव और जिला मंडी अधिकारी ने सीसीआई को सक्रिय किया। अब सरकारी स्तर पर उचित दर पर फसल खरीदी जा रही है।
कागजात लाना अनिवार्य | Fazilka News
मंडी में पहुंचे सीसीआई अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी दी कि फाजिल्का जिले की अबोहर, फाजिल्का और किलियांवाली मंडियों में भी नरमे की फसल की खरीद शुरू की गई है। किसान को अपनी फसल बेचने के लिए खुद उपस्थित होना होगा और गिरदावरी, जमाबंदी तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। सीसीआई द्वारा फसल की खरीद 7271 रुपए प्रति क्विंटल के सरकारी भाव पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू