सरकार ने 14420 ई-पीओएस किट खरीदे: कटारूचक्क

Chandigarh News
Lal Chand Kataruchakk: सरकार ने 14420 ई-पीओएस किट खरीदे: कटारूचक्क

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Lal Chand Kataruchakk: पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 2024 में राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए 14420 ई-पीओएस किट खरीदीं। इनमें ई-पीओएस डिवाइस, आईरिस स्कैनर और इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू शामिल हैं। इन उपकरणों के रखरखाव के लिए पांच वर्ष की अवधि के टेंडर आवंटित किए गए। खाद्य मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि 2016 में डिपो धारकों को मिलने वाली मार्जिन मनी 50 रुपये प्रति क्विंटल थी, जिसे बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया। Chandigarh News

यह बढ़ोतरी अप्रैल 2024 से लागू हुई, जिससे 14,400 राशन डिपो धारकों को लाभ होगा। कटारूचक ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय पूल के लिए 124.57 लाख टन गेहूं की खरीद की गई और 28,340.95 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा किए गए। हर राशन डिपो पर ई-पीओएस किट और इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू उपलब्ध कराए गए हैं। इस कदम से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ी है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Kapurthala Road Accident: कार और ई-रिक्शा में टक्कर, दो महिलाओं की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here