जंक्शन अनाज मण्डी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन अनाज मण्डी में गुरुवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई। मण्डी की फर्म हंसराज अमृतलाल पर विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां की मौजूदगी में भारतीय खाद्य निगम की ओर से सर्वप्रथम गांव रोड़ांवाली के किसान गुरजीत सिंह की गेहूं की ढेरी 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद कर सरकारी खरीद का कार्य शुरू किया गया। Hanumangarh News
इस मौके पर विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि सरकार की ओर से समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के साथ प्रति क्विंटल कुल 2400 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि जिले में एफसीआई के 16 केंद्र बनाए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी विपणन सीजन 2024-25 में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया गया है। Hanumangarh News
4 लाख 39 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल की बिजाई
इस बार रबी सीजन में राज्य में 28 लाख 51 हजार 480 हैक्टेयर और श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 39 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल की बिजाई की गई है। अकेले श्रीगंगानगर मंडल में बारह लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की जाएगी। इस मौके पर एफसीआई के क्वालिटी इंस्पेक्टर संजीव फोगावट, परमेश्वर सिंह, अशोक बलाडिय़ा, देवेन्द्र बंसल, ईश्वर तायल, पंकज गर्ग, करण जिन्दल, सत्यविजय, टेकचंद गोयल, अमृतलाल गोयल, मनमोहन गर्ग, मदनलाल गोयल, सुरेन्द्र बंसल, कानचंद, अनुराग बंसल, विकास मित्तल, धर्मपाल जिन्दल, तरसेम लाल गर्ग, मनोज जिन्दल आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
Arvind Kejriwal News: ‘आप’ को एक और झटका!