जंक्शन धानमंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

Hanumangarh News
जंक्शन धानमंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

किसान भीमसेन सहारण की ढेरी से शुरू हुई खरीद

हनुमानगढ़। जंक्शन की नई धानमंडी में शनिवार को गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद विधिवत रूप से शुरू हो गई। विधायक गणेश राज बंसल की मौजूदगी में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की ओर से फर्म जांदू ट्रेडिंग कम्पनी के बाहर लगी किसान भीमसेन सहारण की ढेरी से गेहूं की खरीद का श्रीगणेश किया गया। एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक की ओर से गेहूं की जांच कर भाव लगाया गया। विधायक बंसल ने भीमसेन सहारण को राजस्थानी साफा व माला पहनाकर बधाई दी। Hanumangarh News

इस मौके पर विधायक गणेश राज बंसल ने सभी किसानों व व्यापारियों की गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने पर बधाई देते हुए अधिकाधिक किसानों से अपनी गेहूं एमएसपी पर बेचने की अपील की। एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक दुष्यन्त सिंह राणा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस पर राजस्थान सरकार की ओर से प्रति क्विंटल पर 150 रुपए का बोनस किसान को दिए जाने की घोषणा की गई है। इस प्रकार एफसीआई की ओर से 2575 रुपए प्रति क्विंटल में किसान से उसकी गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को भारत सरकार के नियमानुसार खरीद के 48 घंटे के भीतर बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा।

किसी भी प्रकार की कटौती का प्रावधान नहीं | Hanumangarh News

इस बार सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कटौती का प्रावधान नहीं किया गया है। गुणवत्ता निरीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद के लिए एफसीआई की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गोदाम हायर कर लिए गए हैं। जगह की दिक्कत नहीं है। धानमंडी में 1 लाख 60 हजार की संख्या में बारदाना यानि कट्टे पहुंच चुके हैं। किसान को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अब तक करीब 2100 किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। समस्या समाधान के लिए एफसीआई की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए फ्री कैम्प लगाए जा रहे हैं।

कृषि उपज मंडी समिति सचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि किसानों के लिए मंडी में छाया-पानी की व्यवस्था की गई है। किसान जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करवाएं ताकि भविष्य में रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्या को जल्द हल किया जा सके। इस मौके पर एफसीआई के भुगतान प्रभारी राजीव राजपुरोहित, ठेकेदार प्रतिनिधि प्रेम गर्ग, जोगेन्द्र गर्ग, प्यारेलाल बंसल, नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, राजकुमार हिसारिया, राजेन्द्र कुमार, बलवीर जांदू, सतपाल जांदू, विनोद जांदू, सतपाल दामड़ी, जगदीश अग्रवाल, जगदीश लखोटिया, शंकर जैन, नपिन्द्र जोहल, सन्नी गिल, रमन जुनेजा, संजय गोदारा, अनिल किरोड़ीवाल, पृथ्वी गोदारा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। Hanumangarh News

परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव का किया सम्मान