बाजरा की सरकारी खरीद एक से, न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा 1425 रू.

Government, Procurement, Millet, Market, Haryana

15 नवंबर तक की जाएगी खरीद

48 से 72 घंटे के अंदर भुगतान के आदेश

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेशभर की अनाज मंडियों में एक अक्टूबर से बाजरा की खरीद शुरू कर दी जाएगी। बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1425 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भिवानी जिला उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि बाजरा की खरीद एक अक्टूबर से 15 नवंबर तक की जाएगी। बाजरा का न्यूनतम मूल्य 1425 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बाजरा की खरीद के लिए पांच खरीद केन्द्र बनाए गए हंै। उन्होंने बताया कि भिवानी मंडी, तोशाम, लोहारू, चरखी-दादरी व ढिगावा की मंडि?ों में बाजरा की खरीद होगी। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा बाजरा साफ-सुथरा व अपनी उपज का केवल आधा भाग बिक्री के लिए मंडियों में लाएं ताकि उन्हें इसे बेचने में कोई कठिनाई ना हो।

उपायुक्त ने बताया कि बाजरा में व्यर्थ पदार्थ जैसे जीवित-अजीवित जीव, अन्य अनाज के दाने या घुन -निम्र श्रेणी के दाने न हो। इसके अलावा बाजरा में नमी की अधिकता भी न हो। उन्होंने बताया कि किसान अपने साथ पटवारी द्वारा बाजरा बिजाई व मालिका हक के मूल दस्तावेज ब्रिकी के समय ब्रिकी केन्द्रों/ मंडियों में अपने साथ लाएं।

उपायुक्त ने बताया कि किसान को बाजरा का अदायगी उनके व्यक्तिगत बैंक खातों के माध्यम से की जाएगी। किसान पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड भी साथ लाएं। उन्होंने बताया कि 48 से 72 घंटे के अंदर-अंदर किसानों को उनके बाजरा की कीमत का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडियों में आढ़तियों के पास बाजरा की सफाई के लिए बिजली के पंखे, झरने व अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।