चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पंजाब और हरियाणा में शुरू हुई चंडीगढ़ की मलकियत की जंग में हरियाणा के गृह मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता अनिल विज भी कूद पड़े हैं। विज ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब में जो सरकार आई है ये ‘बच्चा पार्टी’ है इन्हें मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है। चंडीगढ़ का मुद्दा है लेकिन वह अकेला मुद्दा नहीं है उसके साथ एसवाईएल का जल का मुद्दा है, हिंदी भाषी क्षेत्र के मुद्दे हैं तो इन सबका फैसला होगा किसी एक का नहीं।
अभी पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे
विज ने आगे कहा कि अभी पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं। इस पार्टी का जन्म धोखे से हुआ है। अन्ना हजारे के आंदोलन में कहीं भी ये एजेंडा नहीं था कि राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी। बता दें कि पंजाब की आप सरकार ने गत दिवस विधानसभा में एक विशेष सत्र बुला कर चंडीगढ़ को पूर्णतया पंजाब को सौंपने के लिए एक प्रस्ताव पास किया और केंद्र की मोदी सरकार की चंडीगढ़ में बढ़ी दखलअंदाजी का विरोध किया। जिसके बाद से पंजाब और हरियाणा में चंडीगढ़ को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।