कोरोना में राष्ट्रीय आपदा कानून का पालन नहीं कर रही सरकार: कांग्रेस

Kapil Sibal

नई दिल्ली (एजेंसी)।  है और इसका प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किए एक महीना से अधिक समय हो चुका है लेकिन इससे पीड़ित लोगों को राहत देने के वास्ते सरकार ने राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। (Kapil Sibal) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत प्रभावी तरीके से काम करने का प्रावधान है।

कोरोना भी एक राष्ट्रीय आपदा है और इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक माह पहले लॉकडाउन लागू किया था जिसके अब जल्द ही 40 दिन पूरे हो जाएंगे लेकिन इस कानून के तहत इस आपदा में लोगों की मदद किस तरह से करनी है, उसको लेकर सरकार ने अब तक कोई पहल नहीं की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।