Bhatner Kings Club : सरकारी आईटीआई में सुविधाओं का भंडार : खडग़ावत

Hanumangarh News

Bhatner Kings Club : हनुमानगढ़। राजकीय आईटीआई हनुमानगढ़ प्रबंध समिति (Government ITI Hanumangarh Management Committee) के चेयरमैन बनने पर उद्योगपति शिवरतन खडग़ावत का भटनेर किंग्स क्लब की ओर से सोमवार को अभिनंदन किया गया। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में शिवरतन खडग़ावत के प्रबंधकीय कौशल की सराहना की गई और उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खडग़ावत ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है, बेहतर करने का प्रयास किया है। भले वह आईटीआई चेयरमैन हो या फिर गोशाला या फिर अन्य संगठनों में बतौर पदाधिकारी। हमने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की और उसके परिणाम भी आए। Hanumangarh News

यही वजह है कि केन्द्र सरकार ने फिर उन्हें इस पद पर सेवा करने का मौका दिया है। उद्योगपति शिवरतन खडग़ावत ने कहा कि अपनी टीम पर भरोसा करना, उन्हें सदैव प्रोत्साहित करना और संस्थान के विकास को लेकर समर्पित व ईमानदारीपूर्वक प्रयास करना ही दक्ष नेतृत्व के लक्षण हैं। इसी से आप सफलता का सोपान तय कर सकते हैं। उन्होंने सरकारी आईटीआई में दी जा रही सुविधाओं से आम परिवार के बच्चों को फायदा पहुंचाने के लिए समाज को आगे आने का आग्रह किया। जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहा कि शिवरतन खडग़ावत हनुमानगढ़ औद्योगिक जगत के गौरव हैं। इनसे हमेशा कुछ खास करने की प्रेरणा मिलती रहती है।

खडग़ावत के नेतृत्व में सरकारी आईटीआई फिर बुलंदियां छूएंगी

सरकार ने बेहतरीन निर्णय किया है। खडग़ावत के नेतृत्व में सरकारी आईटीआई फिर बुलंदियां छूएंगी। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि खडग़ावत भले इंसान हैं। साफगोई से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। ईमानदारी व लगन से जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए विख्यात हैं। इसलिए सरकार ने उचित व्यक्ति का चयन किया है। इससे सरकारी आईटीआई के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि खडग़ावत का व्यक्तित्व प्रेरणास्पद है। हर उम्र के लोगों के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है। हम सबको इनसे मिलकर सकारात्मकता का संदेश मिलता है।

आज इनको सम्मानित करते हुए हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि उद्योगपति शिवरतन खडग़ावत हमारे परिवार के मुखिया हैं। निजी तौर पर और भटनेर किंग्स क्लब के तौर पर भी इनके पुत्र गौरव खडग़ावत भटनेर किंग्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य हैं। हम सब समाज सेवा में कुछ खास करने का प्रयास करते हैं। डीसीसी सचिव मनोज बड़सीवाल ने कहा कि खडग़ावत का हनुमानगढ़ के विकास में बड़ा योगदान रहा है। वे शुरू से औद्योगिक संस्थान के माध्यम से सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया करवाते रहे हैं।

इस मौके पर कपिल सहारण, रोहित अग्रवाल, तरुण बंसल, लक्की सिंधी, मनीष अरोड़ा, मनोज शर्मा, गणेश गिल्होत्रा, कपिल गोयल, राकेश मल्होत्रा, हरि चारण, आशीष गौतम, अजय असीजा, विनोद चोटिया, भागीरथ, मनीष सैनी, प्रदीप टाक, रौनक विजय, कपिल सैन, सोनू सेतिया आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

गला काट पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच पुलिस को बताया यह बड़ा कारण!