चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा(Kumari Selja) ने वीरवार को आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार निजी स्कूलों के साथ मिलीभगत कर अभिभावकों पर फीस वृद्धि का बड़ा बोझ डालने की तैयारी में है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार ने कार्य भी शुरू कर दिया है और सरकार ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों से 1 फरवरी तक फॉर्म छह भरकर मांगे हैं। इन फॉर्म को भरकर देने वाले स्कूल 1 अप्रैल से 10.13 प्रतिशत फीस तुरंत प्रभाव से बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से कोविड महामारी के कारण रोजगार कम हुए हैं, लोगों की आमदनी घटी है और आर्थिक स्थिति बिगड़ी ही है, ऐसे में लोगों को राहत के बजाय सरकार निजी स्कूल संचालकों के हाथों में खेल रही है। कुमारी सैलजा(Kumari Selja) ने आरोप लगाया कि इसी वजह से मौजूदा शैक्षणिक सत्र के 10 महीने गुजरने के बावजूद गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले प्राइवेट स्कूलों में नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसी भी सूरत में निजी स्कूलों को फीस बढ़ोतरी की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।