सरकार शिक्षा व रोजगार के लिए चला रही है अनेकों योजनाएं: कपिल देव अग्रवाल
बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित स्वामी सत्यानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग कपिल देव अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। शनिवार को कालेज परिसर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़ें:– RO Water: आरओ का पानी पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान
सम्मेलन में मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। वहीं पढ़ाई के दौरान किसी भी छात्र छात्राओं से ऐसा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि हर एक बच्चे की अपनी अपनी प्रतिभा होती है। अग्रवाल ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में गरीबी शिक्षा के आड़े नहीं आ सकती। क्योंकि सरकार होनहार छात्रों को शिक्षा के लिए तमाम स्कालरशिप दे रही है। अग्रवाल ने कहा कि मोदी व योगी सरकार प्रदेश में शिक्षा व रोजगार के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। (Bulandshahr) जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम से पूर्व कालेज प्रधानाचार्य रामवीर सिंह व प्रबंधक विकास गुप्ता ने मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, सांसद डा. भोला सिंह क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का फूल माला पहनाकर वसमत इस चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। दौरान मंडल अध्यक्ष सचिन त्यागी, प्रदीप श्रोत्रीय, विजय लोधी, अमित त्यागी, उमेश गोयल, नीरज त्यागी, सरिता आर्य, विक्रांत त्यागी, राजीव लोधी, सुमित जाटव, दिव्यांश त्यागी, संजय श्रोत्रीय व राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।