चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राज्य सरकार पर खाद की कमी को लेकर विधानसभा में समूचे सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
सुश्री सैलजा ने मीडिया को वीरवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कृषि मंत्री ने सदन में दावा किया था कि राज्य में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्य में यूरिया की आज भी किल्लत बनी हुई है। किसान यूरिया के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। किसानों को इसके लिए कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के मंडियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान की फसल के मंडी में पहुंचने के साथ ही किसान गेहूं की फसल की तैयारी शुरू कर देते हैं। धान बिक्री से मिली राशि से वे बीज और खाद खरीदते हैं। ऐसे में अक्टूबर माह में ही खाद का इंतजाम हो जाना चाहिए था, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी खाद के लिए किसान धक्के खाने को मजबूर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अपनी कमियां छिपाने के लिए कृषि मंत्री को आगे कर दिया और उनसे विधानसभा में बयान दिलवा दिया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने मांग की कि कृषि मंत्री और प्रदेश सरकार को यूरिया की कमी के बारे में श्वेत पत्र जारी कर यह बताना चाहिए कि किस जिले में कितनी खाद मौजूद है और किसानों के सामने बन रहे मौजूदा खाद संकट के लिए जिम्मेदार कौन है। उन्होंने प्रदेश सरकार से खाद की जल्द कमी दूर करने की मांग की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।