सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा (Gopal Kanda) पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरी तरह से मेहरबान है, उनके प्रयास से विकास कार्यो के लिए सरकार सरसा पर खूब धनवर्षा कर रही है। गली, सड़क और स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार 10 करोड़ 71 लाख 49 हजार रुपए की राशि जारी की है। Sirsa News
विधायक ने 100 दिन में सरसा नगर में विकास कार्यो पर 125 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने विधायक को आश्वासन दिया है कि सरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि हरियाणा रूरल डवपलमेंट वर्क के तहत गली, सड़क और स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार ने 10.71 करोड़ की धनराशि जारी की है।
गांव डिंग में चेतराम सैनी के घर से सतपाल दहिया के घर तक आईपीबी गली निर्माण के लिए 10.93 लाख रुपये, गांव मोचीवाली में सुदेश बैनीवाल के घर से हरि सिंह महिया के घर तक आईपीबी गली निर्माण के लिए 04.53 लाख रुपये, गांव केलनियां में मेन रोड से घाट ओल्ड केनलियां, रामकुमार टॉक के घर से फूलाराम मंधानिया, गोशाला से अमर सिंह के घर तक आईपीबी गली निर्माण के लिए 20.74 लाख, गांव नारायणखेडा में पीली मंदोरी रोड से श्मशानघाट, पीली मंदोरी रोड से देवीलाल सहारण के घर तक आईपीबी गली निर्माण के लिए 18.70 लाख, गांव नटार में संदीप के घर से पालाराम के घर तक, शीशपाल के घर से बाबूराम के घर तक, सुरेश के घर से ओमप्रकाश के घर तक, जगदीश के घर से राजबीर के घर तक आईपीबी गली निर्माण के लिए 20.81 लाख, गांव में फूलकां एमजीजीबी बस्ती निकट गोशाला, गणपत सेडिया के घर से रोहताश कुहाड के घर तक आईपीबी गली निर्माण के लिए 20.99 लाख रुपये की राशि जारी की है। Sirsa News
New BPL List 2024 : बीपीएल सूची में जोड़े गए 1 हजार 575 नए परिवार!
उन्होंने बताया कि गांव बाजेकां में खेल स्टेडियम में स्टेज और शैड निर्माण के लिए 20 लाख, गांव फूलकां में खेल स्टेडियम में शैड़ और स्टेज निर्माण के लिए 19.99 लाख, गांव धिंगतानियां में स्टेडियम की चारदीवार, मुख्य द्वारा, शैड़ और स्टैज निर्माण के लिए 20 लाख, गांव नटार में खेल स्टेडियम में मैदान, स्टेज और शैड़ निर्माण के लिए 15 लाख, गांव शाहपुर बेगू में आरसीसी पाइप लाइन, वेस्ट वॉटर से बालाजी मङ्क्षदर से पशु अस्पताल तक 07.37 लाख रुपये, इसी गांव में आरसीसी पाइप लाइन, वेस्ट वॉटर लाइन महेंद्र के घर से वेदप्रकाश की दुकान तक ढाणी सावनपुरा में 07.32 लाख रुपये, गांव नारायणखेडा में राजीव गांधी सेवा केंद में शैड निर्माण पर 9.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गांव चौबुर्जा में स्टेडियम में चारदीवार और शैड़ निर्माण के लिए 30 लाख रुपये, गांव रंगडीखेडा के स्टेडियम में चारदीवार, स्टेज और शैड निर्माण के लिए 30.17 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। Sirsa News
Pensioners News : कर्मचारियों और पेंशनरों ने उठाया ये बड़ा कदम!