स्कूलों को मर्ज करने का फैसला थोप रही सरकार

Regret Story, School Fees

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली टीचर्स यूनियन

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूूज)। पंजाब स्कूल टीचर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह टांडा की अध्यक्षता में एक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा रामपाल सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा बलवीर सिंह के साथ हुई। इस बैठक में यूनियन के संरक्षक बहादुर सिंह, सलाहकार हरभजन सिंह, परमजीत सिंह, सचिव बलबीर सिंह, उप-प्रधान हरविंदर सिंह, मदन लाल शर्मा, सुनेद्र पाल सिंह, प्रेस सचिव रजनीश गुलियानी, नीरज धीमान ने स्कूलों में अध्यापकों के लंबे समय से लटक रहे मामलों की तरफ सरकार की ओर से ध्यान न दिए जाने पर खेद जताया।

सत्र से पहले मिलें पुस्तकें

यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार स्कूलों में कम बच्चों का बहाना बनाकर स्कूलों को जो मर्ज करने का फैसला थोप रही है वह सरासर गलत है। सरदार बहादुर सिंह ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबें नया शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पहले मिल जानी चाहिए और सभी प्रकार की ग्रांट भी मार्च महीने में ही स्कूलों में पहुंच जानी चाहिए। इसके अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए भी पर्याप्त फर्नीचर होना चाहिए।

बैठक में यह भी फैसला लिया गया यह जो कर्मचारी सेवामुक्त होने जा रहे हैं उनकी जीपीएफ की अदायगी के लिए केस 3 महीने पहले जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मंगवा कर उनका भुगतान सेवामुक्ति वाले दिन किया जाए। फैसला लिया गया यह जो अध्यापक जिला परिषद के स्कूलों से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किए गए हैं उनका एसीपी का बकाया संबंधित ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निकलवाकर देंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।