आदमपुर के सरकारी अस्पताल को मिला पहला रैंक

Award

नागरिक अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के रूप में 15 लाख रुपये की राशि मिली है

मंडी आदमपुर(सच कहूँ न्यूज)। आदमपुर का नागरिक अस्पताल प्रदेश का ऐसा पहला (Award) अस्पताल बना है जिसने कायाकल्प योजना के अंतर्गत साफ-सफाई और स्वच्छता के मानकों पर अच्छे प्रदर्शन के लिए कायाकल्प अवार्ड हासिल किया है। आदमपुर के नागरिक अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के रूप में 15 लाख रुपये की राशि मिली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गत सितम्बर माह में नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का कायाकल्प निरीक्षण करवाया गया था। 70 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर यह पुरस्कार दिया गया हे।

स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े है (Award)

आदमपुर के अस्पताल ने प्रदेश में पहला रैंक प्राप्त करते हुए 15 लाख रुपये का कायाकल्प अवार्ड अपने नाम किया है। अवार्ड मिलने पर अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने खुशी प्रकट की। एसएमओ डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि अस्पतालों को स्वच्छता के नियम का पालन करना चाहिए और कायाकल्प अवार्ड जीतने का प्रयास करना चाहिए।

  • स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े है।
  • हम अपने अस्पताल को साफ सुथरा रखेंगे, तो इसका अच्छा परिणाम दिखेगा।
  • अस्पताल यदि साफ सुथरा रहेगा तो रोगी का रोग वैसे ही कम होगा।
  • इस मौके पर सरपंच सुभाष अग्रवाल, डॉ. द्वारकानाथ, डॉ.अनुराधा, डॉ. नरेंद्र कौशिक सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।