सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि जब-जब सरकार ने आवाम से टकराने की कोशिश की है, तब-तब सरकार को मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि करनाल में हुआ घटनाक्रम सरकार के मुंह पर एक तमाचा है। वे रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अनाज मंडी में किसान, मजदूर, व्यापारी व कर्मचारी महासम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों के कार्यक्रमों में लाखों लोगों की भीड़ ये दर्शाती है कि बहुत जल्द सरकार सत्ता से वंचित होने वाली है। चढ़ूनी ने कहा कि करनाल में प्रशासन ने सरकार के इशारे पर जिस प्रकार किसानों पर बर्बरतापूर्ण लाठियां भांजी, उससे सरकार की जहां किरकिरी हुई है, वहीं लोगों में सरकार के प्रति रोष और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जितना समय सरकार तीनों काले कानूनों को रद्द करने में लगाएगी, उतनी ही अधिक शक्ति के साथ किसान सरकार से टकराएगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन की शुरूआत हो चुकी है। अब इस सरकार को आइना दिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले अगर जरूरत पड़ी तो किसान प्रधानमंत्री का आवास भी घेर लेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।