झुंबा में सात एकड़ में सरकारी गौशाला लगभग बनकर तैयार

Bathinda News
Bathinda News: गांव झुंबा में निर्माणाधीन सरकारी गौशाला का निरीक्षण करते डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह।

गौशाला निर्माण पर खर्च हुए छह करोड़ रुपये | Bathinda News

  • गौशाला बनने से लोगों को आवारा पशुओं की समस्या से मिलेगी निजात | Bathinda News
  • डीसी व नगर निगम आयुक्त ने किया गौशाला का दौरा

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Government Gaushala: उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने जिले के गांव झुंबा में साढ़े सात एकड़ में छह करोड़ रुपये की लागत से बन रही सरकारी गौशाला का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त राहुल विशेष रूप से उपस्थित थे। Bathinda News

इस अवसर पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में लगभग 900 गायों का पालन-पोषण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में पशुओं के रहने के लिए 6 बड़े शेड बनाए गए हैं तथा भूसे के लिए 2 शेड अलग से बनाए गए हैं। इसके अलावा गायों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए कमरे और एक कार्यालय का भी निर्माण किया गया है। Bathinda News

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस गौशाला के निर्माण से आवारा पशुओं की देखभाल हो सकेगी। इससे जहां आसपास के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरप्रताप सिंह गिल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता राजिंदर कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– छात्राओं का डीसी दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here