Doctors Strike : सरसा के सरकारी चिकित्सकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Sirsa News
Doctors Strike : चिकित्सकों की हड़ताल से अस्पताल में बिगड़ी व्यवस्था का दृश्य।

Haryana Doctors Strike : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिलेभर के सरकारी चिकित्सकों ने अपनी विभिन्न मांगें पूरी न होने के विरोध में बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। जिससे सरकारी अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हुई। वहीं नर्सिंग स्टाफ भी अपनी मांगों को लेकर दो घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। जिसके कारण मुख्य चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ न होने के कारण मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को तो बिना इलाज के ही वापिस लौटना पड़ा। Sirsa News

वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से चिकित्सकों के हड़ताल पर होने के कारण जिले भर के सीएचओ की तैनाती की गई है। मरीजों ने अपनी दास्तां में बताया कि पहले इस बारे में जानकारी होती तो आते ही नहीं और कल आ जाते। जिले के नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से भी ज्यादा मरीज इलाज करवाने के लिए आते है। वीरवार के दिन भी नागरिक अस्पातल में इलाज के आने वाले मरीजों की संख्या एक हजार के करीब रही। जिसमें जिले भर से मरीज इलाज लेने के लिए आए तो लेकिन इलाज न मिलने के कारण काफी मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा और कई मरीजों को तो बिना इलाज के वापिस घर लोटना पड़ा।

नागरिक अस्पताल में इस प्रकार रहे हालात

नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए सुबह 8 बजे से मरीज पर्ची कटवाने के लिए लाईनों में लगे। पर्ची कटवाने के बाद मरीजों को दो घंटें तक नर्सिंग स्टाफ न होने के कारण इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। वहीं चिकित्सकों की जगह पर अतिरिक्त सीएचओ की तैनाती होने पर मरीजों का इलाज किया गया। वहीं आपातकालीन सेवाएं जिसमें आईसीयू, ट्रामा सैंटर, मोर्चरी और डिलवरी की सेवाएं जारी रही। वहीं महिलाओं की सिजेरियन डिलवरी के लिए बाहर से दो चिकित्सकों से अनुबंध किया गया है। जिनको ऑन कॉल तैनात किया गया। Sirsa News

नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए आने वाले मरीजों को बिना अल्ट्रासाऊंड करवाए ही घर वापिस लौटना पड़ा। जबकि सुबह 7 बजे से ही मरीज अल्ट्रासाऊंड के लिए लाईनों में लगकर टोकन लेते रहे। लेकिन चिकित्सक न होने के कारण बिना अल्ट्रासाऊंड करवाए ही वापिस लोटे। गर्भवति महिलाओं को भी बाहर से अल्ट्रासाऊंड करवाने पड़े। मरीज एक जगह से दूसरी जगह पर चक्कर काटते हुए नजर आए। काफी मरीज फर्श पर बैठकर इंतजार करने लगे। हड़ताल के दौरान फिजिशियन, नेत्र जांच, दांत, हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ कोई भी चिकित्सक अपनी सीट पर नहीं रहे।

मांगे नहीं मानी तो हड़ताल रहेगी जारी | Sirsa News

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. गौरव भट्टी ने कहा कि स्टेट कमेटी के आह्वान पर मांगों को लेकर प्रदेशभर में चिकित्सकों ने हड़ताल की है। जिले में 104 चिकित्सक हड़ताल पर रहे। उन्होंने बताया कि मागों को लेकर सरकार के साथ पदाधिकारियों की बैठक वीरवार दोपहर से ही जारी है, सूचना मिली है कि सरकार की और से चिकित्सकों की एक मांग जिसमें बॉन्ड राशि को एक करोड़ से 50 लाख कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी मांगों पर भी बातचीत जारी है। अगर मांगे नहीं मानी गई तो हड़ताल जारी रहेगी।

10 चिकित्सकों ने दी डयूटी

नागरिक अस्पातल में 104 चिकित्सक हड़ताल पर रहे। वहीं 10 चिकित्सक डयूटी पर तैनात रहे। जो चिकित्सक हड़ताल पर रहे उनकी जगह पर 14 अन्य सीएचओ को तैनात किया गया। जिसमें से 6 को लेबर वार्ड में, 5 को ओपीडी में और तीन चिकित्सकों को कन्सल्ट के लिए तैनात किया गया है। Sirsa News

School Holiday : मुंबई में बाढ़ का खतरा! स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान!