फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने स्टेशन रोड स्थित नेहा अतिथि गृह में आयोजित एक समारोह में भाग लिया और वर-बधू को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने पर कहा कि सरकार ने जानबूझ कर निकाय चुनाव को टाला है। उक्त बातें प्रो. रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी की शिकोहाबाद पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम तथा समाजसेवी अब्दुल वाहिद के सुपुत्र बिलाल वाहिद की शादी समारोह में कहीं।
यह भी पढ़ें:– अब गेहूं में नहीं पड़ेगी रसायनों की जरूरत, ब्रह्मास्त्र व नीमास्त्र सहित 4 पदार्थ करेंगे पोषण
उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहती है। प्रदेश सरकार की तैयारियां पूर्ण नहीं थी। उनकी मंसा दिसंबर में चुनाव कराना ही नहीं था। इससे जान बूझ कर उन्होंने इस मामले को लटकाया है। हाईकोर्ट में जजों ने सुनवाई की और सरकार से तथ्यों को मांगा, लेकिन जानबूझ कर उसे उलझाते रहे। अब अब चुनाव टल गये हैं। समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।