गांधीनगर (एजेंसी)। 7th Pay Commission: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के व्यापक हित में निर्णय लेते हुए सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र के हिसाब से महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ एक जनवरी 2024 के प्रभाव से देने की घोषणा की है। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ राज्य सरकार के पंचायत सेवा के तथा अन्य कर्मचारियों सहित कुल 4.71 लाख कर्मयोगियों एवं लगभग 4.73 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों को मिलेगा। महंगाई भत्ते की एक जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक की छह महीने की बकाया राशि का भुगतान तीन समान किस्तों में वेतन के साथ किया जाएगा। DA Hike
यह भी पढ़ें:– Hathras Case: हाथरस के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राहल गांधी