सरकारी स्कूलों की शान बढ़ाएंगे ‘समर कैंप’

Government camps will increase the glory of 'summer camp'

पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में शुरू होने जा रहे हैं ‘समर कैंप’, नहीं ली जा रही कोई फीस

  • ध्यापक खुद कर रहे प्रयास, अपनी जेब में से खर्च करेंगे हजारों रूपये
  • कई तरह की करवाई जाएंगी गतिविधियां, पोस्टर छपवाकर बांटे जा रहे गांवों-शहरों में

चंडीगढ़(अशवनी चावला)। पंजाब के सरकारी स्कूलों की शान अब ‘समर कैंप’ बढ़ाएंगे। प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर पंजाब में बड़े स्तर पर सरकारी स्कूलों में ‘समर कैंप’ लगाए जा रहे हैं। जहां न ही कोई फीस ली जाएगी व व न ही विद्यार्थिर्यांे के सिर पर कोई अतिरिक्त खर्च डाला जाएगा। इस ‘समर कैंप’ में आने वाला हर खर्च खुद अध्यापक करेंगे। यहां खास बात यह है कि इस ‘समर कैंप’ को लगाने के लिए सरकार कोई फंड भी नहीं दे रही है और खुद अध्यापक ही अपनी जेब खर्ची में से सारा खर्च करते हुए ‘समर कैंप’ का प्रयास कर रहे हैं। अध्यापकों के इस निर्णय को शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार भी काफी अधिक तारीफ कर रहे हैं और वह खुद अध्यापकों की हौसला अफजाई करने में लगे हुए हैं।

  • प्राईवेट स्कूल को मात देंगे सरकारी स्कूल

जानकारी अनुसार गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से तुरंत बाद ही पंजाब के लगभग सभी प्राईवेट स्कूल अपने विद्यार्थियों को कई तरह की गतिविधियां करवाने के लिए ‘समर कैंप’ का आयोजन करवाते हैं। प्राईवेट स्कूलों की ओर से इन ‘समर कैंप’ को करवाने के लिए हर विद्यार्थी से मोटी फीस भी ली जाती है। इन ‘समर कैंप’ की शुरूआत प्राईवेट स्कूलों की ओर से ही की गई थी, जिस कारण पिछले सालों तक सरकारी स्कूलों में इस तरह का कोई ‘समर कैंप’ नहीं आयोजित किया जाता था परंतु अब प्राईवेट स्कूलों को मात देने के लिए खुद अध्यापकों ने ‘समर कैंप’ का आयोजन करने की घोषणा का दी है, जिससे कोई भी सरकारी स्कूल का विद्यार्थी अपने आप को किसी भी कार्य में प्राईवेट स्कूल से कम न समझे।

पंजाब हर दूसरे सरकारी स्कूल में इन गर्मियों के दौरान 1 जून से 10 जून तक ‘समर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ‘समर कैंप’ में खर्च होने वाले सभी पैसो का इंतजाम भी खुद अध्यापक ही करने में लगे हुए हैं और न ही विद्यार्थियों से कुछ लिया जा रहा है व न ही शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंधी कोई सहायता दी जा रही है परंतु फिर भी अध्यापक अपने दम पर इस तरह की गतिविधियां करवाने में लगे हुए हैं।
‘समर कैंप’ में विद्यार्थियों को लेकर आने के लिए स्कूलों की तरफ से शानदार पोस्टर भी तैयार करते हुए घर-घर में जाकर बांटे जा रहा है, जिससे विद्यार्थी खुद अपने अभिभवकों को तैयार करते हुए इस ‘समर कैंप’ भाग ले सकें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।