तेलंगाना में सरकारी और निजी बस की टक्कर, 25 लोग घायल

Telangana
Telangana तेलंगाना में सरकारी और निजी बस की टक्कर, 25 लोग घायल

सूर्यपेट (एजेंसी)। तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में शनिवार की सुबह राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और निजी बस के बीच टक्कर से करीब 25 लोग घायल हो गये जिनमें चार की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रही सरकारी बस की कोडाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 65 पर निजी बस से टक्कर हो गयी। घायलों को इलाज के लिए कोडाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।