सरकार और कर्मचारियों में सौहार्दपूर्ण माहौल जरूरी

Government and employees need a cordial atmosphere

खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री विज ने सीएम खट्टर को दी नसीहत

  • बेहतरीन तालमेल देखना है तो मेरे विभाग में देखें

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के आये दिन हड़ताल करने की घटनाओं का जिक्र करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को परोक्ष रूप से नसीहत दे डाली कि सरकार और कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल जरूरी है। विज यहां नई अनाज मंडी में बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और सरकार के बीच तालमेल बहुत जरूरी है और यह तालमेल देश भर में किसी ने देखना हो तो उनके विभाग के कार्यक्रम में आ कर देख लें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने विभाग के कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का काम किया है और जो रह गई हैं उन्हें भी पूरा करेंगे।

विज ने कहा कि जिस तरह यहां पहुंचे कर्मचारियों ने उनको सम्मान दिया है, उससे वह आत्मविभोर हो गए हैं और वह न केवल सारे देश को बल्कि सारे व्यपारिक संस्थानों को यह दिखाना चाहते हैं कि अगर किसी ने सरकार और उनके कर्मचारियों के बीच कैसे सौहार्दपूर्ण रिश्ते हों, यह देखना हो तो यहां आ कर इस सभा में देखें। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में कर्मचारियों को मिलने का समय नहीं दिया जाता था, लेकिन उनके समय में उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।