सरकार पर लगाया कर्मचारी, किसान-मजदूर विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप

anti-farmer-labor policies sachkahoon

मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ गरजी आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स

  • हड़ताल कर दिया धरना, निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा (संबंधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ) के आह्वान पर जिला की आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने अपनी लम्बित मांगों के समाधान के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया व पीओ कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए पीओ भिवानी के मार्फत निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा सरकार से आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को पक्का करने तक 24 हजार रुपए वेतन लागू करने, 2018 में की गई घोषणा को लागू करने, गाँव में दो हजार व शहरों में पांच हजार रुपए किराया लागू करने, ईएसआई, पीएफ लागू करने, रिटारमेंट पर आंगनबाड़ी को पांच लाख व हैल्पर्स को तीन लाख रुपए देने की मांगें रखी गई। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता राजबाला खानक ने की व संचालन राजबाला शर्मा ने किया।

इस मौके पर यूनियन जिला की नेताओं ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की महिला, कर्मचारी-मजदूर, किसान विरोधी नीतियों के कारण जनता का हर वर्ग दु:खी है। सरकार की नीतियों की वजह से मंहगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। केन्द्र सरकार सभी सरकारी उपक्रमों समेत आंगनबाड़ी का निजीकरण करने पर आमादा है। भाजपा-जजपा सरकार जनता की मांगों को पूरा करने की बजाए समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए जाति व धर्म के आधार पर आपस में बाटने की साजिश रच रही हैं। प्रदेश भर की आंगनबाडी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने हड़ताल करके उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया व पीओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया है व 11 दिसम्बर तक जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मांगों का जल्द समाधान न होने पर अनिश्चितकालिन आन्दोलन करने की चेतावनी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।