गौंडर गैंग का सदस्य हथियारों व हेरोइन सहित गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: गौंडर गैंग का सदस्य हथियारों व हेरोइन सहित गिरफ्तार

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गौंडर ग्रुप के एक सदस्य को हथियारों और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके दी। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ पहले से ही 14 मामले लंबित हैं। वह हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और अन्य संगठित अपराधों में शामिल था। उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की गौंडर गिरोह का एक गैंगस्टर शहर में सक्रिय है और जालंधर और अन्य शहरों में अवैध हथियारों की आपूर्ति सहित कई अपराधों में शामिल है। Jalandhar News

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुखबिर की सूचना और बयान पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने युवक सुरिंदर कुमार निवासी जालंधर को काहलों बाजार के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उसने एक अन्य देसी पिस्तौल, 315 बोर का एक देशी कट्टा और 260 ग्राम हेरोइन रखने की बात भी कबूल की, जो उसके पास से बरामद की गई है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– रिटायर्ड फौजी पर छेड़छाड़ व गाली-गलौच का आरोप, मुकदमा दर्ज