लेटर में लिखा मिला दुजाना की मौत का लेंगे बदला
लखनऊ: यूपी के अमेठी के पास अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में बुधवार रात एक विस्फोटक बरामद हुआ। इसके साथ ही एक लेटर भी मिला, जिसमें लिखा था दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा।
यह खबर फैलने के बाद अफरातफरी का माहाैल बन गया। एसपी जीआरपी सौमित्रा यादव ने कहा, कम तीव्रता का डिवाइस पाया गया था, जिसे निष्क्रिय करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
एक अगस्त को एनकाउंटर में मारा गया था दुजाना
कश्मीर के पुलवामा में इसी साल एक अगस्त को हुए एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा था, दुजाना कश्मीर में अय्याशी कर रहा था।
वह लड़कियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया था। दुजाना ए कैटेगरी का आतंकी था। उस पर 10 लाख का इनाम था। 2013 में आतंकी अबु कासिम की मौत के बाद लश्कर ने दुजाना को कमांडर बनाया था। उसने कश्मीर में कई हमलों को अंजाम दिया था। उसके मारे जाने के विरोध में 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने फोर्सेस पर पथराव किया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।