तमिलनाडू के कन्याकुमारी का निकला 343वें रैंक वाला प्रदीप कुमार
महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महेंद्रगढ़ क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव खातोदड़ा के एक युवक ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास भी नहीं की और उस युवक को महेंद्रगढ़ क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने ढोल-नगाड़े बजाकर महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में सम्मानित भी कर दिया। सम्मानित करने वाले किसी भी समाजसेवी व गांवों के लोगों ने उस युवक से यह भी पूछने की जहमत भी नहीं उठाई कि अपने रिजल्ट की कापी दिखाओ। हर व्यक्ति उसको सम्मानित करने और फोटो खिंचवाने की होड़ में लगे हुए थे। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत महेंद्रगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल महेंद्रगढ़ शहर के यादव धर्मशाला के पास कुछ मीडियाकर्मियों ने बताया कि गांव खातोदड़ा का प्रदीप कुमार यादव, जो कुछ दिन पहले यादव धर्मशाला में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास होने के उपरांत सम्मानित हुआ था। उसने बताया था कि उसे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 343वां रैंक प्राप्त हुआ है। अब पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदीप कुमार संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 343वां रैंक हासिल करने वाले असली अभ्यर्थी का नाम भी प्रदीप कुमार है और वह तमिलनाडु के कन्याकुमारी का रहने वाला है। आरोपित ने उसके नाम पर अपना नाम जोड़कर मीडिया व समाज में अपनी हकीकत को छुपाते हुए पूरी वाह-वाही लुटी है। पुलिस ने आरोपित प्रदीप कुमार यादव पर महेंद्रगढ़ शहर थाना में धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को काबू कर लिया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस संबंध में आरोपित के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।