60 साल से अधिक आयु वर्ग की योग प्रतियोगिता में जिलास्तर पर पाया प्रथम स्थान
सरसा (सच कहूँ/सुशील कुमार)। बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल परिसर में आयुष, खेल विभाग व हरियाणा योग आयोग की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता (Yoga Competition) का आयोजन किया गया। जिसमें खंड स्तर की विजेता टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कल्याण नगर निवासी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य पदम इन्सां ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पदम इन्सां ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है। बता दें कि पदम इन्सां ने खंड स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल किया है। अब पदम इन्सां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्साहित करने के लिए दी जाएंगी करीब 300 करोड़ की रियायतें : भुल्लर