Haryana Assembly Election 2024: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि वे जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हलोपा आज भी एनडीए का हिस्सा है और इनेलो-बसपा और हलोपा सब मिलकर सरकार बनाएंगे। निजी चैनल से बातचीत करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि भाजपा ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ ऐसे चेहरे भी उतारे हैं जो उनकी भी पसंद है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरसा सीट छोड़ने के लिए भी कहती तो मैं उस पर भी विचार कर लेता, मगर कभी मुझे पार्टी ने ऐसा कहा नहीं। भाजपा को पता है कि यह इस सीट पर जीतने वाले कैंडिडेट हैं। Gopal Kanda
भाजपा के साथ किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं | Gopal Kanda
उन्होंने कहा कि उनका भाजपा के साथ किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। भाजपा के साथ उनके परिवार के रिश्ते पुराने हैं। उनके पिता मुरलीधर कांडा आरएसएस में थे और 1952 में दीपक के निशान पर जनसंघ के टिकट पर लड़े थे उस समय सिरसा डबवाली में होता था। गोपाल कांडा ने कहा कि मैंने कभी भाजपा से कोई सीट नहीं मांगी। हमारा शुरू से ही बिना शर्त समझौता है। गोपाल कांडा ने कहा कि इस बार भी हरियाणा में कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा की सरकार आएगी। भाजपा प्रदेश में जीत की हैट्रिक बनाएगी और हमारा गठबंधन भाजपा को सपोर्ट करेगा।
गोपाल कांडा ने कहा कि जब उन्होंने 2009 में निर्दलीय चुनाव मैदान में था तो उन्होंने अपनी मां से कहा कि वे इंजन के चुनाव चिह्न वाला बटन दबाना है। तब उनकी मां ने कहा कि मैं कमल के फूल के अलावा कहीं वोट नहीं डालूंगी। कांडा ने कहा कि मेरा परिवार आरएसएस का परिवार है। Gopal Kanda
Haryana Assembly Election: पुलिस अलर्ट, हथियार जमा नहीं करने पर होगा लाइसेंस रद्द!