गूगल ने कलाकार टायरस वॉन्ग का डूडल बनाया

Google creates Tyrus Wong's doodle

प्रसिद्ध चित्रकार पिकासो के चित्रों के साथ प्रदर्शनियों में दिखाए गए थे

नई दिल्ली (एजेंसी)। गूगल ने चीन मूल के अमेरिकी कलाकार टायरस वॉन्ग का गुरुवार को डूडल बनाया है। उनका आज 108वां जन्मदिन है। गूगल ने एक एनिमेशन वीडियो डूडल बनाकर वॉन्ग को समर्पित किया है, जिसमें टायरस के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के रचनात्मक सफर के बारे में बताया गया है। टायरस वॉन्ग एक चित्रकार, एनिमेटर, कॉलिग्राफर, म्यूरलिस्ट, सिरेमिकिस्ट, लिथोग्राफर और पतंग निमार्ता के साथ-साथ ही एक सेट डिजाइनर कलाकार थे। वह 20वीं शताब्दी के सबसे प्रतिभाशाली माने जाने वाले एशियाई-अमेरिकी कलाकारों में से एक थे।

वॉन्ग का जन्म चीन के गुआंडोंग प्रांत में 25 अ क्टूबर 1910 में हुआ। बीबीसी के मुताबिक वॉन्ग बचपन में ही अपनी मां-बहन को छोड़ कर पिता के साथ अमेरिका के लॉस एजिल्स में बस गये और यही से पढ़ाई शुरू की। कला की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 1938 में डिजनी में इनबिटवीन के साथ अपना काम की शुरूआत की। जिसमें वोंग ने हजारों की संख्या में एनीमेटेड पिक्चर्स बनाए थे। उन्होंने वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो में लगभग ढाई दशक तक सहायक के रूप में काम किया। बाद में वह ग्रीटिंग कार्ड डिजाइनर और पतंग निमार्ता बन गए। उनके चित्रों को उस समय के प्रसिद्ध चित्रकार पिकासो के चित्रों के साथ प्रदर्शनियों में दिखाए गए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।