Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर की एक ढाणी में आग से लाखों का सामान स्वाहा!

Sri Ganganagar News
Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर की एक ढाणी में आग से लाखों का सामान स्वाहा!

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव पीपासर में एक ढाणी में आग लगने से 1 लाख 85 हजार की नगदी सहित काफी सामान चलकर राख हो गया। ढाणी में पशु धन भी बधा हुआ था।एक गाय झुलस गई जबकि पांच पशु धन को अड़ोस पड़ोस के लोगों ने बचा लिया। आग लगने के कारण का पता नहीं चला। घटना की सूचना राजियासर थाना में दर्ज करवाई गई है। Sri Ganganagar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपासर निवासी नाराय राम मेघवाल का परिवार का कल मंगलवार को एक शादी में दूसरे गांव गया हुआ था।नारायण नाम के भाई के परिवार में शादी थी।उसे दोपहर बाद पड़ोसी खेत वालों ने ढाणी में आग लग जाने की सूचना दी। जिस पर नारायणराम अपने परिवार सहित वापस रवाना हो गया। इस बीच अड़ोस पड़ोस के खेत वालों ने आग बुझाने के लिए खूब भागदौड़ की। कुछ ही दूरी पर एक खेत में लगे ट्यूबवेल से पाइपलाइन डालकर आग बुझाने के लिए पानी डाला गया।

घटना की सूचना मिलने पर सरपंच छोटूराम झोरड़, गिरदावर श्योपतराम बारूपाल तथा पटवारी मुकेश आदि भी मौके पर पहुंचे। लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। देर शाम को नारायणराम ने पुलिस को बताया की ढाणी में शादी के लिए रखे हुए 1लाख 85 हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण,बच्चों के शैक्षणिक दस्तावेज और बैंक के कागजात आदि भी अन्य सामान के साथ जलकर नष्ट हो गए। राख के ढेर में जले हुए नोटों की कुछ गड्डियां मिली हैं। पुलिस आग लगने के कारण का पता लग रही है। Sri Ganganagar News

Rajasthan Railway News: श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here