Rail Accident: अमरोहा में डिरेल हुई मालगाड़ी, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन ठप, कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास हादसा

Amroha News
Amroha News : अमरोहा में डिरेल हुई मालगाड़ी, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन ठप, कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास हादसा

अमरोहा (सच कहूँ/कपिल कुमार)। Amroha Rail Accident: अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम करीब 7 बजे लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं। हादसे से दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन बाधित हो गई है। यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली दिशा में कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास हुआ है। Amroha News

यह घटना अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास हुई। एक मालगाड़ी जो लखनऊ दिशा से दिल्ली दिशा में जा रही थी, लेकिन अचानक तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि इस हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक ठप हो गया है। दिल्ली और लखनऊ से आ रही कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोका गया है। रेलवे ट्रैक पूरी तरह उखड़ गया है।घटना के बाद रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं। उधर इस मामले में अमरोहा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। कई ट्रेनों को रास्ते में ही रुकवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। Amroha News

यह भी पढ़ें:– युवती को ले जाने व दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना