Karnataka Belagavi Train Accident: बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में गत दिवस यानि सोमवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से बेपटरी हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार हादसा बेलगावी रेलवे स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर मालगाड़ी के बेलगावी से हुबली की ओर जाते समय हुआ। Karnataka News
तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि चलती हुई ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात पर भी अस्थायी असर पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस के आला अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग अपने दैनिक कार्यों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि आसपास के इलाके के लोग एक जगह क्यों जमा हैं और देखते ही देखते कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी लाइन के बिल्कुल पास खड़े हैं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच के मुताबिक यह संभावना जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या पटरियों में किसी तरह की समस्या के चलते यह दुर्घटना हुई हो सकती है, लेकिन अभी तक किसी निश्चित कारण की पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं और पटरी से उतरने के कारणों की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हैं। Karnataka News
Haryana News: पीएम के जाते ही सीएम एक्शन में आए, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर दिए ये आदेश!