सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी सीआईएसएफ के वाहन से टकराई

Sri Ganganagar News
सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी सीआईएसएफ के वाहन से टकराई

सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर समेत चार जवान बचे

Train Accident: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजियासर थाना क्षेत्र में सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में कोयला ले जा रही मालगाड़ी प्लांट की सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक पेट्रोलिंग बोलेरो गाड़ी से टकरा गई गाड़ी में सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर तथा तीन जवान सवार थे, जो बाल बाल बच गए।बोलेरो का काफी नुकसान हो गया। यह हादसा शुक्रवार देर शाम को प्लांट परिसर में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। उस समय मालगाड़ी कोयला लेकर प्लांट की तरफ जा रही थी। Sri Ganganagar News

इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे सीआईएसएफ के जवानों की गाड़ी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने लगी तो गाड़ी का इंजन उससे टकरा गया। उस समय गाड़ी की रफ्तार कम थी।अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था। हादसे की सूचना मिलने पर स्टेशन यार्ड में हूटर बजाया गया, जिसके बाद सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई। थर्मल में तैनात सीआईएसएफ के आला अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी एक मालगाड़ी थर्मल परियोजना में जा रही थी, कि इसी दौरान प्लांट में बने मानव रहित एक रेलवे क्रासिंग पर सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी क्रॉसिंग करने के दौरान मालगाड़ी के इंजिन से टकरा गयी।

मालगाड़ी की स्पीड धीरे होने व चालक के ब्रेक लगाने से पॉवर इंजन रूक गया। बताया गया इस गाड़ी में सीआईएसएफ के उप निरीक्षक, जवान व चालक सवार थे। हादसे में बोलेरो में सवार किसी के भी चोट नहीं आई। रेल पटरियों में फंसी बोलेरों को हाईड्रा क्रेन की मदद से हटाकर ट्रेक को क्लियर किया गया। बताया जा रहा है कि पॉवर इंजन की चपेट में आई बोलेरो में सवार सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे, कि यह हादसा घटित हो गया। इस हादसे की जहां सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं, वहीं रेलवे प्रशासन भी जांच कर रहा है। बताया जाता है कि रेलवे क्रॉसिंग को पहले पार करने की हड़बड़ाहट में यह दुर्घटना हुई। Sri Ganganagar News

बारात से लौट रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में 4 मरे