जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana News: क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव के पास एक कार कोहरे के कारण खेत में उतर गई। कार में सवार दो महिला और एक चालक मेहरड़ा गांव में चले गए। पीछे से चोरों ने कार का शीशा तोड़कर कार में रखे सुट व कंबल चोरी कर लिए। गोहाना निवासी महिला नीलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीती रात कार में सवार होकर सुट व कंबल जुलाना लेकर जा रही थी। Jind News
जब वह लजवाना खुर्द गांव के पास पहुंची तो कोहरा ज्यादा होने के कारण कार खेत में उतर गई। रात के समय कार में सवार नीलम, पुनम व विकास पास के गांव मेहरड़ा में चले गए। रात के समय अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर कार में रखे 43 हजार 500 रुपए के सुट व कंबल चोरी कर लिए। सुबह देखा तो कार से सुट व कंबल गायब थे और कार का शीशा भी टूटा हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। Jind News
यह भी पढ़ें:– तरनतारन सीमा से एक ड्रोन व एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद