Gurugram Cylinder Blast: झुग्गियों में सिलेंडर फटने से उड़ी लोहे की चादरें, लगी आग

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में झुग्गियों में सिलेंडर फटने से क्षतिग्रस्त लोहे की चादरें।

सात झुग्गियों में आग फैलने से सामान जलकर हुआ राख | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram Cylinder Blast News: यहां झुग्गियों में गैस सिलेंडर फटने से कई झुग्गियों में लोहे की चादरें उड़ गई। सात झुग्गियां इस हादसे की चपेट में आई। उनमें आग भी लग गई, जिससे काफी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामकिशन की झुग्गी में खाना बनाते समय आग लग गई थी। आग लगते ही वह अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग आया। उसने आग बुझाने के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंचे। इसी बीच आग गैस सिलेंडर तक जा पहुंची। इसी बीच सिलेंडर फटा और झुग्गियों के टीन शेड हवा में उड़ गए। Gurugram News

इस ब्लास्ट में आसपास की आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां ध्वस्त हो गई। इस आगजनी में लोगों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर पहले सेक्टर-37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची। आग काबू से बाहर होती जा रही थी। इसी बीच सेक्टर-29 फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों द्वारा आग बुझाने का काम किया गया। दमकल विभाग के अधिकारी निखिल ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया। सभी लोग सुरक्षित हैं। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बाइक राइडर युवती की सड़क हादसे में मौत