गुरुग्राम में फरवरी 2025 में 1.5 लाख ड्रोन डिलीवरी की गई
Goods Delivery by Drone: गुरुग्राम। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ड्रोन दीदी बनाने की तर्ज पर विमानन और लॉजिस्टिक्स में स्काई एयर मोबिलिटी ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने गुरुग्राम से भारत की पहली महिला ड्रोन डिलीवरी टीम शुरू की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। यहां एक विशेष कार्यक्रम में 10 महिला ड्रोन पायलट्स ने और स्काई वॉकर्स ने अपनी मालिकाना ड्रोन डिलीवरी तकनीक का उपयोग किया। दवाओं और किरयाने के सामान से लेकर आईफोन तक की निर्बाध, एंड-टू-एंड डिलीवरी की। Gurugram News
ड्रोन उद्योग में कुशल पायलट्स की बढ़ रही मांग | Gurugram News
ड्रोन उद्योग के तेजी से बढ़ने के साथ कुशल पायलट्स की मांग बढ़ रही है, जिससे महिलाओं के लिए बाधाओं को तोड़ते हुए इस उभरते पेशे में नेतृत्व के नए रास्ते खुल रहे हैं। अमेरिका में एफएए रिमोट पायलट सर्टिफिकेट रखने वाली महिलाओं की संख्या 2016 में 3.9 प्रतिशत से लगभग दोगुनी होकर 2019 में 6.7 प्रतिशत हो गई है। भारत यह सुनिश्चित करने के लिए साहसिक कदम उठा रहा है कि महिलाएं इस परिवर्तन में सबसे आगे हों।
आईफोन से लेकर किरयाने के दैनिक सामान की हुई डिलीवरी
स्काई एयर मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ अंकित कुमार ने बताया अकेले गुरुग्राम ने फरवरी 2025 में 1.5 लाख ड्रोन डिलीवरी दर्ज की है, जिसमें आईफोन से लेकर दैनिक किरयाने का सामान शामिल है। सभी तरह का सामान सात मिनट से कम समय में ग्राहकों तक पहुंचा दिया जाता है। Gurugram News